आज का राशिफल

चित्रकूट में बूथ लेवल अधिकारियों संग हुई बैठक हमीरपुर में व्यय प्रेक्षक ने किया निरीक्षण कांग्रेस को हराने के लिए कांग्रेसी ही काफी है : वित्त मंत्री जेपी दलाल स्वीप कार्यक्रम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने दावा किया है कि भाजपा 4 सौ का आंकड़ा पार करेगी और प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी जीतू पटवारी ने अलीराजपुर में की प्रेस कांफ्रेंस मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार- बैतूल कांग्रेस को रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का अनुभव और हमें जनसेवा का : मनोहर लाल रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने अगस्त्यमुनि से गौरीकुंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया मौसम- प्रदेश मूक बधिर नव दंपत्ति ने शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत जोधपुर : एनसीबी और गुजरात एटीएस कि कार्यवाही 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद झुंझुनू : सरपंच नीरू यादव अमेरिका के न्यूयॉर्क में देगी उद्बोधन पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पहली मई से शुरू होगी बाघों की गणना पीलीभीत के राजेश राठौर गीत के माध्यम से मतदाताओं को कर रहे जागरूक निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए नाम वापस लेने की आज अंतिम तिथि है राजनाथ सिंह के नामांकन को लेकर लखनऊ में विशेष उत्साह, सुरक्षा बल तैनात आज का राशिफल

आज का राशिफल

Gauri Manjeet Singh 17-08-2020 15:35:33

ग्रहों की स्थिति: मंगल स्‍वग्रही होकर मेष राशि में हैं। शुक्र और राहु मिथुन राशि में हैं। कर्क राशि में बुध और चंद्रमा हैं। चंद्रमा यहां पर स्‍वग्रही हैं। सूर्य स्‍वग्रही होकर सिंह राशि में हैं।गुरु और केतु धनु राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं। गुरु और शनि भी स्‍वग्रही हैं लेकिन उनके बारे में स्‍वग्रही का जिक्र इसलिए नहीं कर रहे हैं क्‍योंकि गुरु और शनि दोनों ही वक्री गति से चल रहे हैं। शुक्र और राहु अच्‍छा योग नहीं बना रहे हैं। इसे कोई बड़ा कुयोग नहीं कह सकते लेकिन यह अच्‍छा नहीं है, वृषभ, तुला, मिथुन और अन्‍य राशियों के लिए। लेकिन दूसरी तरफ चंद्रमा, मंगल और सूर्य का स्‍वग्रही होना जनमानस के लिए अच्‍छा है। ग्रहों की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है।

राशिफल-
मेष - भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी का योग बन रहा है। भौतिक सुख-संपदा में बढ़ोत्‍तरी होगी। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। आप उर्जावान बने रहेंगे। निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोत्‍तरी होगी। संतति की ओर से कुछ अच्‍छा समाचार या जो चाहते हैं कि संतति हो उनके लिए अच्‍छा समय है।

वृषभ - पराक्रम आपको सफलता दिलाएगा। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। सिर्फ स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार आपका अच्‍छा चल रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

मिथुन - वाणी अनियंत्रित न होने दें। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। धनागमन होता रहेगा। वित्‍तीय संकट से उबरेंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक-ठाक चलेगा। कोई समस्‍या वाली बात नहीं है। गणेश जी की वंदना करते रहें।

कर्क - बहुत अच्‍छी स्थिति है। सारी चीजें सुधार की ओर हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा चल रहा है। एक्टिव बने रहें। जल जितनी जरूरत है। उतना जरूर पियें। सब अच्‍छा होगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

सिंह - चिंताकारी स्थिति बन रही है। मानसिक तौर पर थोड़ा
परेशान रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। थोड़ा परेशान रहेंगे। भगवान शिव को जल देते रहें।

कन्‍या - धनागमन होता रहेगा। रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक ठाक चलता रहेगा। पीली वस्‍तुओं का दान करें। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

तुला - शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। पैतृक धन में इजाफा होगा। वित्‍तीय संकट से उबरेंगे। कोर्ट कचहरी में विजय मिल सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक-ठाक है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक - भाग्‍यवश कोई काम सुधरेगा। चली आ रही परेशानियां दूर होंगी। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक ठाक चलेगा। बस पीली वस्‍तु पास रखा करें। हनुमान जी की सेवा करते रहें।

धनु - चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। यह अच्‍छा समय नहीं कहा जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम से थोड़ा बेहतर और व्‍यापार अभी मध्‍यम चलता रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें। हनुमान  चालीसा का पाठ करें।

मकर - जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। अर्थ मजबूत होगा आपका। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार थोड़ा सुधार की ओर है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ - शत्रुओं का पराभव हो जाएगा। प्रयास के बावजूद शत्रु आपको परेशान नहीं कर पाएंगे। आप चतुराई से काम लेंगे। नसों पर ध्‍यान दें। योग, प्राणायाम करते रहें। हरी वस्‍तु पास रखें। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बाकी सब ठीक चल  रहा है।

मीन - बड़े चतुर बने रहेंगे। विद्यार्थियों के लिए बड़ा अच्‍छा समय है। अर्थशास्‍त्र, सीए आदि की पढ़ाई करने वालों के लिए खासतौर से बहुत अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार भी अच्‍छा चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।


व्‍यवसायिक क्षेत्र में भी आप ठीक चल रहे हैं। सूर्यदेव को जल देते रहें।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :